छात्रों ने थाना पहुंचकर की संस्थान की शिकायत

बताया, नामांकन लिया था कंप्यूटर कोर्स में, अब दिया जा रहा दूसरे छात्रों को लाने का दबाव

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 9:15 PM

मेदिनीनगर.

नगर निगम क्षेत्र के आबादगंज स्थित एशिया पेसिफिक लर्निंग लेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के कंप्यूटर सेंटर में छात्रों ने आइटी कोर्स में नामांकन लिया था. लेकिन अब उन पर दूसरे बच्चों का नामांकन कराने का दबाव बनाया जा रहा था. छात्रा रीता कुमारी ने बताया कि जुलाई 2023 में 15599 रुपये देकर आइटी कोर्स में नामांकन लिया था. इसके अलावा एक हजार और लिया गया. संस्थान द्वारा बताया गया था कि कोर्स करने से बैंक मैनेजर, रेलवे, पुलिस, इंजीनियरिंग में नौकरी मिल सकती है. लेकिन अब दूसरे छात्रों का नामांकन कराने का दबाव बनाया जा रहा है. संस्थान के लोगों द्वारा कहा जाता है कि तीन छात्रों को लाने पर 1500 रुपये दिया जायेगा. अन्य विद्यार्थियों ने भी बताया कि यहां कोर्स करने के लिए आये थे. लेकिन नेटवर्किंग का कार्य कराया जा रहा है. इसके लिए सुदूर क्षेत्रों में जाने को कहा जाता है. मामले को लेकर छात्रा रीता कुमारी, पुष्पांजलि, प्रिया कुमारी, अंजनी, वैष्णव, यशोदा, सुधा, रामकुमार उरांव, पवन कुमार सहित कई छात्र शहर थाना पहुंचे व थाना प्रभारी से नामांकन में लिया गया पैसा वापस कराने का आग्रह किया. छात्रों का आरोप है कि नामांकन के दो महीने बाद कंप्यूटर लगाया गया था. मात्र पांच कंप्यूटर लगा था. जिसमें तीन कंप्यूटर खराब हो गये हैं. जिससे पढ़ाई नहीं हो पाती है. इस संबंध में पूछे जाने पर संस्थान के प्रोपराइटर हेमंत कुमार ने बताया कि बच्चों का आरोप निराधार है. संस्थान में आठ बैच चलता है. जो बात करना है कार्यालय आकर कीजिए. ज्यादा डिटेल नहीं बता सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version