छात्रों ने आरपीएफ पोस्ट का किया घेराव

आरपीएफ पर मारपीट का आरोप, वरीय अधिकारियों के समझाने के बाद लौटे छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:35 PM

मेदिनीनगर. डालटनगंज स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट का मंगलवार को छात्रों ने करीब तीन घंटे तक घेराव किया. उनका आरोप था कि आरपीएफ द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की गयी है. बाद में वरीय अधिकारियों के समझाने पर छात्रों ने घेराव खत्म किया. इस संबंध में अरविंद कुमार ने बताया कि उसके भाई व कुछ छात्र रेहला से गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए थे. सभी प्रतिदिन डालटनगंज में कोचिंग के लिए रेहला से आते थे. मंगलवार को जल्दबाजी में सभी टिकट नहीं ले पाये और ट्रेन में सवार हो गये. टिकट चेकिंग के दौरान टीटीइ ने सभी को पकड़ लिया. जिसके बाद उनसे फाइन भी वसूला गया. वहीं आरपीएफ ने सभी को आरपीएफ पोस्ट के अंदर लाकर कमरे में बंद कर पिटाई कर दी. इसके बाद उन छात्रों ने कोचिंग में पढ़ने आये सभी छात्रों को फोन कर इसकी सूचना दी. जिससे सैकड़ों छात्र जमा हो गये व आरपीएफ पोस्ट का घेराव किया. छात्र आरपीएफ जवान को बाहर निकालने की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि फाइन लेने के बाद भी उन्हें रसीद नहीं दी गयी थी. बाद में वरीय अधिकारियों के समझाने के बाद छात्र वापस लौटे. आरपीएफ पोस्ट पर तैनात एसआइ केएन उपाध्याय ने बताया कि छात्र थोड़ी देर के लिए आरपीएफ पोस्ट के पास जमा हुए थे. बाद में उन्हें समझा कर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version