मेदिनीनगर. निगम कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने की. बैठक में शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सदर एसडीओ अनुराग तिवारी, एसडीपीओ मणिभूषण, डीटीओ जितेंद्र यादव, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, अॉटो चालक महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने सुझाव दिये. कहा कि शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश से ही जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इसलिए सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी जाये. इसके अलावा नो-इंट्री के नियम का कड़ाई से पालन कराने की जरूरत है. वहीं बस पड़ाव बैरिया में शिफ्ट किया जाना आवश्यक है. बैरिया में बस पड़ाव शिफ्ट होने से जाम की समस्या नहीं रहेगी. बैठक में पदाधिकारियों ने ग्रामीण इलाकों से आने वाले टेंपो को शहर से पहले ही रोकने की जरूरत बतायी गयी. तय किया गया कि बीसफुटा पुल चौक, बैरिया, पोखराहा, चियांकी के पास ग्रामीण क्षेत्र के टेंपो को रोका जायेगा. वहीं रेड़मा चौक से छहमुहान तक वन-वे को प्रभावी बनाने का निर्णय हुआ. पार्किंग शुल्क वसूली में संवेदक के सहयोगियों के व्यवहार पर आपत्ति दर्ज करायी गयी. एसडीपीओ मणिभूषण ने कहा कि सूचना मिली है कि शुल्क वसूली में लगे संवेदक के लोग नशे में धुत रहते हैं और लोगों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. इस पर निर्णय लिया गया कि पार्किंग शुल्क वसूली करने वाले के लिए नगर निगम आइडी कार्ड जारी करेगा. नशा करने वाले संवेदक के सहयोगी को जेल भेजा जायेगा. निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने पर कार्रवाई होगी. टेंपो जिस स्टैंड से खुलता है, उसका शुल्क वहीं जमा होगा. बीच रास्ते में शुल्क लेना गैर कानूनी है. पार्किंग शुल्क वसूली का समय निर्धारित करने की जरूरत भी बतायी गयी. बैठक में सीओ अमरदीप सिंह बलहोत्रा, सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो, नगर मिशन प्रबंधक सतीश कुमार, नगर प्रबंधक समिता भगत, अनुराग कुमार, टैक्स दारोगा प्रदीप मेहता, सहायक संतोष कुमार, अॉटो महासंघ के जिलाध्यक्ष रामाकांत दुबे, बिट्टू खान, संतोष सिंह, नागेंद्र गुप्ता, विवेक सिंह के अलावा विभिन्न पार्किंग स्थल के संवेदक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है