17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sunday School Festival: पलामू के यूनियन चर्च के फादर बोले- आइये हम सब इस धरती को बनाएं खुशहाल

पलामू के सबसे पुराने यूनियन चर्च में संडे स्कूल फेस्टिवल का आयोजन हुआ. इस मौके पर जहां छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए, वहीं बाइबल के कहानियों पर आधारित प्रभु यीशु की वाणी भी छायी रही.

Sunday School Festival: पलामू के मेदिनीनगर के सबसे पुराना यूनियन चर्च में रविवार को संडे स्कूल फेस्टिवल (Sunday School Festival) का आयोजन हुआ. इस अवसर पर विभिन्न चर्चो के संडे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया. बाइबल के कहानियों पर आधारित इस कार्यक्रमों से प्रभु यीशु की वाणी छायी रही. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जीएलए कॉलेज के प्राचार्य वाईजे खलको, आरसी चर्च के फादर माइकल कुजूर, यूनियन चर्च के फादर रेवरेंड प्रभु रंजन मसीह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

आइए हम सब मिलकर इस धरती को खुशहाल बनाएं : वाईजे खलको

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वाईजे खलको ने कहा कि प्रभु यीशु चाहते थे कि यह धरती खुशहाल रहे.  प्रभु के अनुयायी होने के नाते अब ये हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी चाहत को पूरा करें. उन्होंने कहा कि सभी चर्चों के द्वारा एक साथ मिलकर कार्यक्रम किया जा रहा है. यह बहुत सशक्त संदेश देने वाला है. कार्यक्रम में आरसी चर्च के फादर माइकल कुजूर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. यूनियन चर्च के फादर रेवरेंड प्रभु रंजन मसीह ने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार फिर से संडे स्कूल फेस्टिवल मनाया जा रहा है. यह प्रभु की कृपा ही है.

ऐसे हुए कार्यक्रम

चर्च में बाइबल पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता में सामूहिक गीत, एकल गीत एवं नृत्य, युगल गीत, बाइबल क्विज एवं चित्रकला शामिल था. इसके अलावा एक्शन साॅन्ग एवं डांस भी किये गए जो प्रतियोगिता में नहीं था. सबसे पहले यूनियन चर्च के छात्राओं द्वारा सदरी गीत की बोल पर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई.

Also Read: पंडित नेहरू ने बोकारो थर्मल में एशिया के पहले पावर प्लांट का किया था उद्घाटन, जानें पहले PM की खास बातें

ये थे निर्णायक एवं सहयोगी

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में डॉ सुषमा सबनम होरो, सिस्टर रुथ व इंदु तिर्की शामिल थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्पण टोप्पो, अनुराग टोप्पो, विल्सन कुजूर, सुभेन्द मिंज, डॉ जयंत लकड़ा आदि का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन अभिषेक मसीह व उत्तम मिंज ने किया.

इन चर्चों की रही भागीदारी 

यूनियन चर्च में आयोजित संडे स्कूल फेस्टिवल में चियांकी के साधना सदन, सीजीएम चर्च, आरसी चर्च, मेनोनाइट चर्च, सीएनआई चर्च व यूनियन चर्च ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई. फेस्टिवल में हुए सांस्कृतिक प्रतियोगिता में इन चर्चो के बच्चों ने भाग लिया.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें