चैनपुर. नगर-निगम क्षेत्र के चैनपुर महावीर मंदिर के प्रांगण में हनुमान जयंती पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन मंगलवार की शाम किया गया. इसका आयोजन नागरिक मंच चैनपुर के तत्वावधान में हनुमत पूजा व सुंदरकांड पाठ किया गया. मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद बीडी राम व विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर अरुणा शंकर, डिप्टी मेयर मंगल सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने सम्मिलित रूप से भगवान राम दरबार के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया. मौके पर बीडी राम ने कहा कि सुंदरकांड पाठ से भक्तों के हर प्रकार के विघ्न दूर हो जाता है. भगवान महावीर सभी भक्तों की रक्षा और कृपा करते हैं.कलियुग के जीवंत भगवान हनुमान ही है. इस दौरान अतिथियों का सम्मान माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर किया गया. कार्यक्रम में रांची से आये विद्वान दिवाकर पाठक एवं सविता की टीम ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया . इस दौरान चैनपुर सहित कई गांव के महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया. पाठ के पूर्व मंदिर के पुजारी अमित पाठकऔर अजय पाठक द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान हनुमान की पूजा-पाठ की गयी .कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश गुप्ता ने किया. मौके पर पलामू जिला प्रभारी विनय जायसवाल,पूर्व जिला परिषद सदस्य मीना गुप्ता,भोला पाण्डेय, आनंद सिंह मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में नागरिक मंच के काशी प्रसाद, विजय प्रसाद, अशोक दास ,उमेश सोनी, प्रदीप प्रसाद, सरवन प्रसाद, नारायण प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, अरविंद कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे.
हनुमान जयंती के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन
नगर-निगम क्षेत्र के चैनपुर महावीर मंदिर के प्रांगण में हनुमान जयंती पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन मंगलवार की शाम किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement