वार्ड दो में दूषित पेयजल की हो रही आपूर्ति

शहर के वार्ड नंबर दो में सफाई व्यवस्था लचर हो गयी है. जगह-जगह पर कूड़ा कचरा बिखरा हुआ है. वार्ड के गली-मोहल्लों में नाला-नालियों का सफाई नहीं हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:34 PM

फोटो 15 डालपीएच- 11, 12

मेदिनीनगर. शहर के वार्ड नंबर दो में सफाई व्यवस्था लचर हो गयी है. जगह-जगह पर कूड़ा कचरा बिखरा हुआ है. वार्ड के गली-मोहल्लों में नाला-नालियों का सफाई नहीं हो रही है. इस कारण कई नाली जाम है. लोगों के घरों का पानी नही निकल पा रहा है, इससे दुर्गंध भी बढ़ रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. राजनगर, आजाद नगर, पंचवटी नगर, हाउसिंग कालोनी आदि मुहल्ले के सड़कों पर जगह-जगह पर कूड़ा कचरा फैला हुआ है. वार्ड दो के सेवानिवृत्त शिक्षक पीएन मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, अमन कुमार, प्रमोद सिंह, विजय कुमार, व्यवसायी शिवशंकर कुमार आदि ने बताया कि वार्डवासी कई समस्या से जूझ रहे हैं. साफ सफाई नियमित नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. पाइप लाइन से मिलने वाला पेयजल पूरी तरह से दूषित है. दुर्गंध युक्त पानी की आपूर्ति की जा रही है, जो किसी काम का नहीं है. निगम के द्वारा घर – घर में पानी का मीटर भी लगाया गया. इसका बिल भी प्रत्येक माह लोग दे रहे हैं, लेकिन पिछले कई माह से शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. सफाई कर्मी सिर्फ मुख्य सड़क व नाली की सफाई करते है. गली मुहल्लों में महीना में एक दो बार ही सड़क व नालियों की साफ सफाई की जाती है. फैमली रेस्टोरेंट के गली में पिछले दो माह से सड़क पर झाडू नहीं लगा है. इस कारण विजय सिन्हा के घर के सामने कूड़ा कचरा का अंबार लगा हुआ है. सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण लोगों को गंदगी में रहना पड़ रहा है. वार्ड के सफाई जमादार से बात करने पर बताया जाता है कि इतना बड़ा वार्ड में दो सफाई कर्मी मिला है. कहां-कहां सफाई कराये, जो संसाधन मिला है, उसमें कार्य कराया जा रहा है. लोगों ने निगम प्रशासन से पेयजल व सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि लोगों को इस तरह की समस्या से निजात मिल सके. लोगों ने बताया कि निगम के द्वारा टैक्स लिया जाता है, लेकिन सुविधा नहीं मिल रहा है. कई जगहों पर चापानल व स्ट्रीट लाइट भी खराब है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. विभाग के बाबूओं के द्वारा भ्रमण कर सफाई का जायजा लेना चाहिए ताकि वार्ड में सफाई की क्या व्यवस्था है पता चल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version