मेदिनीनगर.
रामनवमी को लेकर पूजा संघों ने तैयारी पूरी कर ली है. बुधवार को शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें शहर के विभिन्न मुहल्लों से पूजा कमेटी के लोग महावीरी झंडा व झांकी के साथ शामिल होंगे. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में इस वर्ष रामनवमी को खास बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने बताया कि अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की खुशी में पूजा संघ उत्साहित हैं और विशेष रूप से झांकी तैयार कर रहे हैं. शहरी क्षेत्र में 42 पूजा संघ रामनवमी की तैयारी में जुटे है. इसमें से करीब तीन दर्जन संघों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. सुदना का वीर भगत संघ भगवान विष्णु के दसमुखी अवतार की झांकी निकालेगा. अध्यक्ष विकास तिवारी के मुताबिक 21 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया गया है. बैरिया चौक के जीनियस क्लब द्वारा प्रभु श्रीराम की 20 फीट एवं हनुमान जी की पांच फीट ऊंची प्रतिमा बनायी गयी है. नावाटोली का संस्कार क्लब भगवान श्रीकृष्ण व राधा की झांकी निकालेगा. न्यू सुरभि क्लब ने काल्पनिक मंदिर तैयार कराया है. इसी तरह विश्व संघ, भारत सेवक संघ, समाज कल्याण समिति किशोर समाज, न्यू एकता स्टार क्लब, उपकार संघ, नवयुवक संघ व अन्य पूजा संघों द्वारा आकर्षक झांकी निकालने की तैयारी है. शहर के श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल, विश्व संघ, क्रांति संघ, हिंदू सेना संघ, भारत सेवक संघ, मां देवी संघ, नमो नमो दुर्गे संघ, नव जागृति संघ, हॉकर संघ, जीनियस क्लब, वीर भगत संघ, उपकार संघ, न्यू सुरभि क्लब, न्यू एकता स्टार क्लब, माता अंजनी धाम संघ, संयुक्त नवयुवक संघ, श्रीराम भक्त संघ, समाज कल्याण समिति, किशोर समाज, बजरंग बली सेवा समिति, शांति विकास संघ, सर्वोदय संघ, नवयुवक संघ जेलहाता, न्यू बाल संघ, संस्कार क्लब, नवदीप संघ, जय हनुमान संघ, नवयुवक संघ बेलवाटिका, न्यू दुकानदार संघ रेलवे स्टेशन चौक, निराला संघ, सुमंगल क्लब, ॐ शांति क्लब, आजाद क्लब, ॐ पवन संघ, मारुति नंदन संघ, जय लक्ष्मी संघ, महावीर युवा मंडल, श्रीराम सेना संघ, नवयुवक बजरंग संघ हाउसिंग कॉलोनी, दुकानदार संघ बाइपास रोड, महावीर संघ, महावीर किशोर दल सहित अन्य संघों द्वारा शोभायात्रा व झांकी निकाली जायेगी.