होली से पूर्व मेदिनीनगर में लगेगा तैलिक जाति महाकुंभ : रामदास साहू

प्रखंड के डंडार खुर्द में देवी मंदिर के प्रांगण में तैलिक साहू समाज का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:32 PM

पांकी. प्रखंड के डंडार खुर्द में देवी मंदिर के प्रांगण में तैलिक साहू समाज का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ साव ने की. सभा का संचालन लक्षु साव ने किया. मुख्य अतिथि प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष ललन साहू मौजूद थे. मौके पर रामदास साहू ने कहा कि तैलिक समाज को सशक्त बनाने के लिए भरपूर सहयोग और प्रयास किया जायेगा. संगठन की मजबूती के लिए सभी का मार्गदर्शन लिया जायेगा. उन्होंने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि मार्च में होली से पूर्व मेदिनीनगर में तैलिक जाति महाकुंभ आयोजन किया जाएगा. इसमें पलामू प्रमंडल के हजारों लोग की भागीदारी होगी. इसकी तैयारी को लेकर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उसी दिन समाज के एकजुटता की शंखनाद किया जायेगा. उन्होंने कहा की हर समाज की अपनी पहचान होती है. तैलिक साहू समाज की पहचान हमेशा से ही हर क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी रही है. तैलिक समाज के सदस्य भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने लगे हैं, लेकिन अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आगे बढ़ाने का प्रयास करने की जरूरत है. सभी को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष ललन साहू ने कहा बेहतर प्रदर्शन कर समाज को आगे बढ़ाना है. लोगों के बीच नया संदेश जाये, इसके लिए काम करने की जरूरत है. तैलिक साहू समाज की पहचान व्यापार है. अब अपने घर के साथ-साथ समाज के लोगों को भी आगे बढ़ा कर देश की सेवा में तत्पर करना है. मौके पर महिला प्रमुख अध्यक्ष ममता देवी, तरहसी प्रखंड अध्यक्ष बहादुर साव, अजित साव, अरुण साव, बलराम साव, लक्ष्मण साहू, सुभाष साव, चंदन साव, अखिलेश साव, यशवंत साहू, पिंटू साहू, कंचन साहू, बाबूलाल साहू, जनेश्वर साहब, ईश्वरी साव, मुरारी साहू, दिनेश साहू, मधुसूदन साव, दिलीप साहु, प्रमोद साव, चंद्र प्रकाश साव, रिंकी देवी, महादेव साहब, चंदेश्वर प्रसाद, लक्ष्मण साहू, तेतरी देवी, लीला देवी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version