सरकारी संसाधनों का लाभ लेकर जीवन में आगे बढ़ें : विधायक
विधायक संजय कुमार सिंह यादव, एसडीओ गौरांग महतो, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से साइकिल बांटी.
हुसैनाबाद. बीआरसी कार्यालय परिसर में गुरुवार को कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त साइकिल वितरित की गयी. विधायक संजय कुमार सिंह यादव, एसडीओ गौरांग महतो, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से साइकिल बांटी. बताया गया कि सत्र 2024-25 में वर्ग आठ में अध्ययनरत 650 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. जिसमें प्रखंड के उमवि उपरिकला, उमवि बेनिकला, रा कन्या मवि हुसैनाबाद, रामवि झरहा टोंगरा, रामवि बराही, रामवि सबानो, राउमवि लमार, रामवि हार्वे जपला, अपग्रेड उवि दंगवार, अपग्रेड उवि महुडंड, प्लस टू संढ़ा, उमवि बेदौलिया, उमवि कुसुआ, उमवि बनियाडीह, उमवि नदियाइन आदि के उक्त वर्ग के 312 बालक व 338 बालिका शामिल हैं. मौके पर विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि सरकार द्वारा सुलभ शिक्षा के लिए हर संभव सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. आप सभी को सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने की जरूरत है. मौके पर राजेश्वर सिंह, रंजना भारती, विनय कुमार सिंह, जयप्रकाश कुमार, विनय कुमार सिंह यादव, जीतेन्द्र पाल, राम प्रवेश राम, जयप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है