फोटो 2 डालपीएच- 6
प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : झारखंड अधिविध परिषद के द्वारा प्रकाशित 12वीं की परीक्षा में मानव देवी डेडीकेटेड इंटर कॉलेज कॉमर्स के छात्र सौरभ कुमार ने 90.8 प्रतिशत नंबर लाकर जिला स्तर पर टॉप किया है. कॉमर्स के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास किया है. जिसे लेकर कॉलेज के द्वारा सौरव कुमार को सम्मानित किया गया. साथ ही महाविद्यालय स्तर पर विज्ञान, कला व कॉमर्स में अच्छे नंबर लाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया.इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्वेता कुमारी ने सभी छात्रों को बधाई दी. कॉलेज के सचिव इंजीनियर विनय कुमार मेहता ने विद्यार्थियों के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए अपने संकल्प को दोहराया. बताया कि डेडिकेटेड का 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पलामू के 10 वीं पास सभी विद्यार्थियों को सत्र 2024 – 26 इंटर साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स में नामांकन शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट एवं प्रत्येक स्कूल के टॉपर का निःशुल्क नामांकन किया जायेगा. वही साइंस में 95 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए. जिसमें अंजली कुमारी 89.2 प्रतिशत, मनश्विनी सिंह भारद्वाज 88.6, सूरजमनी कुमार 85.6, कृत्यानंद 85 प्रतिशत अंक लाया है. उन्हें भी सम्मानित किया गया. मौके पर कॉलेज के उपप्राचार्य कुमारी पूनम चतुर्वेदी, रविशंकर दुबे, नंदकिशोर कुमार, जीव नंदन कुमार, वंदना कुमारी, मुकेश कुमार गुप्ता, पूजा अग्रवाल, उदय कुमार चंद्रमणि पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है