मेदिनीनगर नीलांबर -पीतांबर विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में परीक्षा फार्म जमा नहीं हो रहा है. अंगीभूत महाविद्यालय के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जमे हुए हैं. 21-24 सत्र का 12 दिसंबर से सेकेंड व थर्ड सेमेस्टर के बैकलॉग की परीक्षा शुरू होनी है. लेकिन पूर्व में फॉर्म नहीं भरवाया गया है. संबंधित महाविद्यालय के विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने जा रहे हैं, तो कोई भी कर्मचारी नहीं है. जिस कारण फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा है और न ही परीक्षा फॉर्म का पैसा लिया जा रहा है. जिसके कारण विद्यार्थी काफी परेशान हैं. नियम के अनुसार परीक्षा फॉर्म संबंधित महाविद्यालय में ही भरा जाना है. और पैसा भी जमा करना है. वीसी व कर्मचारियों के बीच वार्ता विफल, हड़ताल जारी एनपीयू के कर्मचारी की हड़ताल पिछले एक सप्ताह से जारी है. इसके लिए मंगलवार को वीसी के कार्यालय कक्ष में वीसी व कर्मचारियों के बीच वार्ता शुरू हुई, लेकिन वार्ता विफल हो गयी. इस संबंध में कर्मचारी के अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि वीसी ने रजिस्टर को निर्देश दिया था. लेकिन उनके द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिस कारण हड़ताल जारी रहेगा. बैकलॉग के 391 विद्यार्थी देंगे परीक्षा विभिन्न महाविद्यालयों के बैकलॉग के तहत 391 विद्यार्थियों को परीक्षा देना है. सेमेस्टर सेकेंड व सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा होने के बावजूद भी अभी तक रिजल्ट नहीं निकला है. जिस कारण पूर्व में परीक्षा फॉर्म नहीं भरवाया गया था. अभी जब सेमेस्टर पांच की परीक्षा हो रही है. तो उसके साथ ही बैकलॉग की परीक्षा लेने के लिए भी रुटीन जारी कर दिया गया है. तीन से छह तक भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म: परीक्षा नियंत्रक एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ रवि कुमार ने बताया कि यह सही बात है कि बैकलॉग की परीक्षा 12 दिसंबर से हो रही है. सेकेंड व थर्ड सेमेस्टर का बैकलॉग का परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय में ही ऑफलाइन मोड में भरा जा रहा है, ताकि परीक्षा ली जा सके. इसके लिए पूर्व में फॉर्म नहीं भरवारा गया था. संबंधित महाविद्यालय में हड़ताल होने के कारण परीक्षा विभाग के द्वारा सीधे बच्चों को विविध में फॉर्म भरवाया जा रहा है. एक कागज में लिखकर पैसा का हिसाब रखा जा रहा है. उसके बाद उसका ड्राफ्ट बनवाकर रजिस्ट्रार के नाम से परीक्षा शुल्क विविध में जमा कर दिया जायेगा. बताया कि बैकलॉग सेकंड व थर्ड सेमेस्टर का परीक्षाफल अभी तक प्रकाशित नहीं हुआ है. कहा कि पांच माह पूर्व इसकी परीक्षा ली गयी थी. उस समय प्रभार में नहीं थे. बताया कि यदि इस बार परीक्षा स्थगित की जाती है. तो इन लोगों का सेशन और ज्यादा लेट हो जायेगा. इसलिए सेकंड व थर्ड सेमेस्टर की रिजल्ट बाद में निकला जायेगा. पहले उन लोगों को फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है