देवरी मस्जिद में तरावीह की नमाज, अमन-चैन की दुआ मांगी
हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र की देवरी कला पंचायत के देवरी गांव में स्थित मस्जिद में तरावीह की नमाज मंगलवार को संपन्न हुई.

हुसैनाबाद. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र की देवरी कला पंचायत के देवरी गांव में स्थित मस्जिद में तरावीह की नमाज मंगलवार को संपन्न हुई. तरावीह की नमाज हाफिज मोहम्मद शबीर ने पढ़ाई. इस दौरान कई रोजेदारों ने नमाज अदा करने सुनने का शवाब कमाया. तरावीह संपन्न होने के बाद सामूहिक रूप से लोगों ने देश दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी गयी. इसके बाद कमेटी के लोगों ने हाफिज मोहम्मद शबीर को नजराना देकर सम्मानित किया. मौके पर मस्जिद के इमाम मो कलाम अंसारी ने कहा कि रमजान के चांद नजर आने के दिन से तरावीह की नमाज शुरू हो जाती है. इस विशेष नमाज की काफी अहमियत है. मौके पर कमेटी के संरक्षक शकील अहमद ने कहा की तमाम महीनों में रमजान का महीना सबसे अफजल है. अंत में मिलाद शरीफ व दरूद ओ सलाम पढ़ा गया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष निजाम खान, सचिव तनवीर आलम, उर्फ बब्लू, वकील अहमद, अफरोज खान, आरजू खान, सैयद अफान मीर, सैयद कामरान मीर, मोहसिन खलीफा, इमरान खान, कामरान मीर, असलम खान, सरफराज खान, मुस्तफा खान, शमशेर खान, मज़हरुल इस्लाम, शेख इरफान, शेख मोहसिन, वाजिद खान, साजिद खान, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है