खड़े ट्रक में टेलर ने मारी टक्कर, चालक की मौत

थाना क्षेत्र के सेमरबार ढाब स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एनएच 139 फोरलेन पर अनियंत्रित स्टोन चिप्स लदा ट्रेलर ने पहले से खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:33 PM

हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के सेमरबार ढाब स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एनएच 139 फोरलेन पर अनियंत्रित स्टोन चिप्स लदा ट्रेलर ने पहले से खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रेलर चालक रामबहादुर सिंह यादव (23) की मौत हो गयी. मृतक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत रेवतीपुर का रहनेवाला था. यह घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब 2 बजे की है. मालूम हो कि उक्त स्थान पर तकनीकी खराबी के कारण एक ट्रक बीआर 25 जी 9992 पहले से खड़ा था. छतरपुर की ओर से आ रहा स्टोन चिप्स लदा ट्रेलर बीआर 24 जीसी 5206 अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर के अगले हिस्सा का परखच्चा उड़ गया. वहीं चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. चालक का शव ट्रेलर में ही फंस गया. वहीं उसके शव को घंटों मशक्कत के बाद जेसीबी व गैस कटर की मदद से निकाला गया. टक्कर के कारण खड़ा ट्रक फोरलेन के डिवाइडर को क्षतिग्रस्त करते हुए उस पर चढ़ गया. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दी है. इस संबंध में हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मृत चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version