पाटन में स्वास्थ्य मेला में टीबी के रोगियों को लिया गया गोद

प्रखंड परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख शोभा देवी ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:30 PM

पाटन. प्रखंड परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख शोभा देवी, पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य जयशंकर सिंह, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, शहरी डीपीएम सुखराम बाबू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा श्रवण कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि मेला का उद्देश्य दूरदराज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है. जिप सदस्य जयशंकर सिंह ने कहा कि लोगों को सुलभ व सहजता से स्वास्थ्य की जांच करना है. इसलिए सभी लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की जांच की गयी थी. लेकिन उन लोगों को अभी तक प्रमाण-पत्र नहीं मिल सका. डीपीएम ने स्वास्थ्य मेला के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. मेला में स्वास्थ्य संबंधित कई स्टॉल लगाया गया. जिसमें निबंधन, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य, पोषण परामर्श, कैंसर संबंधी, दंत चिकित्सा, त्वचा की जांच, मलेरिया समेत अन्य कई स्टॉल लगाया गया था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा टीबी मुक्त रोगियों को गोद लिया गया. जिसे पोषण कीट दिया गया. मौके पर बीपीएम शशिकांत कुमार, राज्य प्रशिक्षक वीरेंद्र पासवान, समाजसेवी शक्तिशंकर गुप्ता, डा मिथिलेश कुमार, डा कृष्णा राम, महिला चिकित्सक प्रशंसा गोयल, नेत्र पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक सुनील कुमार, उदय चौधरी, अनूप कुमार, परशुराम पासवान, हरेंद्र चौबे समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version