शिक्षक ने साइकिल दिलाने के नाम पर वसूले पांच-पांच सौ रुपये, वीडियो वायरल

ऊंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत डेवडर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक रामप्रवेश सिंह ने साइकिल दिलाने के नाम पर छात्रों से पांच-पांच सौ रुपये की वसूली की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 8:58 PM

विश्रामपुर/ ऊंटारी. ऊंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत डेवडर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक रामप्रवेश सिंह ने साइकिल दिलाने के नाम पर छात्रों से पांच-पांच सौ रुपये की वसूली की है. एक अभिभावक से पांच सौ रुपये लेते शिक्षक राम प्रवेश सिंह का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ .पैसा वसूली का यह मामला पांच-छह दिन पहले का है. शिक्षक राम प्रवेश सिंह ने साइकल दिलाने के नाम पर सभी सूचीबद्ध छात्र-छात्राओं से पांच -पांच सौ रुपये की मांग की थी. लगभग सभी ने रुपये दे भी दिये. उसी स्कूल में पढ़नेवाली एक छात्रा नीलम कुमारी पांच सौ रुपये नहीं दे पायी तो श्री सिंह ने लाभुकों के चयनित सूची से उसका नाम हटा दिया. जिसके कारण नीलम को निर्धारित तिथि को साइकिल नहीं मिली. नीलम डेवडर गांव के जनार्दन प्रजापति की बेटी है. नीलम को जब साइकिल नहीं मिली, तो उसका बड़ा भाई स्कूल पहुंच कर शिक्षक राम प्रवेश सिंह से मिला. उसने श्री सिंह से कुछ रुपये कम करने का आग्रह किया. वायरल वीडियो में शिक्षक राम प्रवेश सिंह उससे कह रहे हैं कि तुम्हारे पिता और भाई दोनों अच्छा खासा कमा रहे हैं. इसलिए कम मत कराओ, पूरे पांच सौ रुपये दो. जिसके बाद वह पांच सौ रुपये श्री सिंह को उनके हाथ में देता है, जिसे वे बाद में अपनी जेब में रख भी लेते हैं. इसके दूसरे दिन नीलम को वह साइकिल दिला भी देते हैं. इस संबंध में शिक्षक राम प्रवेश सिंह ने रुपये लेने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. कहा कि सब झूठ है, मुझे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version