बिना सूचना शिक्षक ने किया स्कूल बंद, होगी जांच

सोहदाग पंचायत के रजदिरिया तुरयाही प्राथमिक विद्यालय में 11:30 बजे तक बंद था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:32 PM
an image

नावा बाजार. सोहदाग पंचायत के रजदिरिया तुरयाही प्राथमिक विद्यालय में 11:30 बजे तक बंद था. शिक्षक एवं बच्चे विद्यालय में उपस्थिति नहीं थे. स्थानीय लोगों से पूछे जाने पर महिला शकुंतला देवी ने बताया कि यह विद्यालय हमेशा बंद रहता है. कभी कभार ही खुलता है.बताया कि खुलने पर 10-15 बच्चे उपस्थित होते हैं. शकुंतला देवी ने बताया कि गुरु जी सुबह आ कर फिर चले गये. कहां गये, कोई पता नहीं है. फोन से संपर्क करने पर शिक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हम मेदिनीनगर आधार कार्ड सुधरवाने जा रहे हैं. यह पूछने पर कि विद्यालय क्यों बंद हैं और इसकी सूचना दी गयी है या नहीं, शिक्षक ने जवाब में बताया कि विद्यालय बंद की सूचना विभाग को नहीं दी है. वही सीआरसी अविनाश कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालय बंद नहीं है, अगर बिना बताये और विभाग को बिना लिखित सूचना दिये विद्यालय बंद हैं, तो शिक्षक की घोर लापरवाही है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version