शिक्षक सभी कार्य समय पर निबटायें : डीएसइ

नवाचार प्रोग्राम करने का दिया गया सुझाव

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:47 PM
an image

लोहरदगा. डीएसइ दास सुनंदा चंद्र मौलेश्वर ने शिक्षकों के समक्ष विचार रखते हुए कहा कि कि शिक्षकों के बीच कुछ प्रश्न होते हैं, उसे गोष्टी में जरूर साझा करना चाहिए. इन्होंने विद्यालय में चल रहे बच्चों से जुड़े गतिविधियों को बच्चों से ही कराने का सुझाव दिया. इंपेक्ट प्रोग्राम के तहत लो कॉस्ट नो कॉस्ट के फार्मूला को अभिभावकों के बीच जानकारी देने की भी बात कही. नवाचार प्रोग्राम करने का सुझाव दिया. मध्य विद्यालय लोहरदगा परिसर स्थित सभा कक्ष में डीएसइ दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर ने शिक्षकों की गुरूगोष्ठी में कही. मौके पर बीईओ रामजीवन नायक ने प्रयास, प्रोजेक्ट रेल, ईविद्यावहिनी आदि कार्यों में तेजी लाने की अपील किया. शिक्षक शैलेंद्र कुमार सुमन ने एक शिक्षकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. शिक्षक मुमताज अहमद एवं अरुण राम ने हाउस निर्माण, प्रार्थना सभा के दौरान आयोजित कार्यक्रम की गतिविधि की जानकारी दिया. सीआरपी जितेंद्र मित्तल ने गुरु गोष्ठी की कार्यवाही का संचालन किया. मध्य विद्यालय लोहरदगा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद असलम ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर बीपीओ मंजू देवी ,कोऑर्डिनेटर पवन कुमार, सिनी साझा के तरुण कुमार, सीमा शर्मा, पूर्णकाम अनंत शर्मा, नीलू गोयल, त्रिसंधा,शिक्षक विजय कुमार दास,वीरेंद्र यादव, सुबोध सेन गुप्ता, मंजू कुमारी, गणेश प्रसाद, सुजीत रजक, जयधर कुमार,रीता भगत समेत सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version