रामगढ़ में किशोरी, नावाजयपुर में युवक ने की खुदकुशी

परिजन के मुताबिक किशोरी ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 9:35 PM

मेदिनीनगर/पाटन.

रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजा गांव में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव बताया जाता है. घटना के वक्त किशोरी के पिता व भाई घर में नहीं थे. घर पर केवल उसकी मां थी. परिजनों ने बताया कि किशोरी ने बुधवार की सुबह ही फांसी लगा ली. जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. गंभीर स्थिति में उसे रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से एमएमसीएच भेज दिया गया. एमएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, नावाजयपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गांव के 41 वर्षीय हरेंद्र सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने बूढ़ी गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया. युवक की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version