हड़ताल पर गये टेंपो चालक, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ के आह्वान पर प्रखंड के अधिकतर ऑटो चालक शनिवार से हड़ताल पर चले गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:12 PM

मेदिनीनगर. झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ के आह्वान पर प्रखंड के अधिकतर ऑटो चालक शनिवार से हड़ताल पर चले गये हैं. पांकी- मेदिनीनगर मुख्य पथ के बैरिया चौक के पास ऑटो चालक हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज कराया. जिसके कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. लाचार यात्री बसों की छतों पर बैठ कर यात्रा करने के लिए विवश हो गये हैं. झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आये दिन ऑटो चालक, ई रिक्शा वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार एवं शोषण किया जाता है. यातायात व्यवस्था में हुए फेरबदल को लेकर उनकी हड़ताल अनिश्चितकालीन चलेगी. चालकों ने बताया कि ऑटो लेस्लीगंज से चलता है, उसे निगम क्षेत्र के बाहर ही रोक दिया जाता है. दूसरे ऑटो से शहर में जाना पड़ता है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. निगम क्षेत्र से बाहर पोखराहा मोड़ पर न तो यात्री शेड की व्यवस्था है न ही पानी की और न ही शौचालय की व्यवस्था है. छात्र-छात्राओं को कोचिंग जाना हो या आम जनों को निजी कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्र से शहर में जाने के लिए दो-दो ऑटो बदलना पड़ता है. जिसको लेकर यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. इस कारण ऑटो चालक की आमदनी कम हो गयी है. मौके पर ऑटो चालक संघ के सिकंदर पासवान, मंदीप कुमार, बसंत कुमार, सुनील प्रसाद, शंभू नाथ विश्वकर्मा, मनोज दुबे, भारत पासवान, प्रेम शर्मा सहित दर्जनों ऑटो चालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version