Palamu News: वन विभाग ने पांकी जोतांग रोड से चार टेंपो पर लदी अवैध लकड़ी को जब्त किया है. जबकि चारों टेंपो के चालक भाग निकले. अवैध लकड़ी के परिचालन को लेकर चारों टेंपो के चालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस टेंपो चालकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
आलोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में टीम का गठन
इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला ने बताया कि, मेदिनीनगर वन प्रमंडल में अवैध लकड़ी के परिवहन की रोकथाम के लिए सहायक वन संरक्षक आलोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है.
अवैध लकड़ी के परिवहन की रोकथाम के लिए छापामारी जारी
टीम को सूचना मिली थी कि पांकी-जोतांग रोड में चार टेंपो अवैध लकड़ी ले जायी जा रही है. जिसके बाद वन विभाग ने जांच कर टेंपो सहित लकड़ी को जब्त कर लिया है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि, अवैध उत्खनन एवं अवैध लकड़ी के परिवहन की रोकथाम के लिए छापामारी जारी रहेगी.