नक्सलियों के प्रभाव से मुक्त हुआ है क्षेत्र : मंत्री

अति संवेदनशील एवं जंगलों के बीच में बसे गांव देवनार में आदिवासी संस्कृति कला केंद्र एवं धूमकुड़िया भवन का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 8:49 PM

नौडीहा बाजार. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री सह छतरपुर पाटन विधायक राधाकृष्ण किशोर प्रखंड क्षेत्र में रविवार को रात्रि आठ बजे शाहपुर पंचायत पहुंचे. उन्होंने अति संवेदनशील एवं जंगलों के बीच में बसे गांव देवनार में आदिवासी संस्कृति कला केंद्र एवं धूमकुड़िया भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान वित्त मंत्री श्री किशोर ने कहा कि देवनार गांव आज भी हमारे दिल में बसा है. यह गांव नक्सलियों के प्रभाव में रहा है, जहां लोग दिन में भी आने से कतराते थे और आज हम रात्रि के आठ बजे इस गांव में योजना का शिलान्यास कर रहे हैं. यह एक बड़ी उपलब्धि है. मौके पर छतरपुर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अवध यादव, नौडिहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, दीपक पासवान, संतोष पाठक, आलोक यादव, रामबली पासवान, बृज मोहन पासवान, बबन उरांव, उमेश उरांव, सरोज उरांव,जितेन्द्र उरांव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version