13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया ने बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया

धावाडीह पंचायत की मुखिया रिंकी यादव ने शुक्रवार को पंचायत क्षेत्र के उमवि लोहरा पोखरी हरिजन टोला के कक्षा एक व दो के 25 छात्र- छात्राओं के बीच निःशुल्क पोशाक का वितरण किया.

सतबरवा. धावाडीह पंचायत की मुखिया रिंकी यादव ने शुक्रवार को पंचायत क्षेत्र के उमवि लोहरा पोखरी हरिजन टोला के कक्षा एक व दो के 25 छात्र- छात्राओं के बीच निःशुल्क पोशाक का वितरण किया. मौके पर मुखिया रिंकी यादव ने कहा कि पोशाक से बच्चों में एकरूपता आती है. पोशाक अमीरी गरीबी में समानता लाती है. एक तरह के पोशाक से बच्चों में एक दूसरे बच्चों के प्रति समानता की भावना जागृत होती है. राज्य सरकार का यह सराहनीय पहल है. जिसके कारण कड़ाके की ठंड में बच्चों को पोशाक के साथ स्वेटर भी दिया जा रहा है. गरीब परिवार के बच्चों को स्वेटर से ठंड से राहत मिलेगी. उन्होंने सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. सीआरपी सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि 600 रुपये में प्रत्येक बच्चे को दो सेट पैंट-शर्ट, एक स्वेटर, जूता और मोजा देने का सरकारी प्रावधान है. प्रबंधन समिति के द्वारा क्रय कर पोशाक का वितरण किया जाता है. श्री मिश्रा ने बताया कि कक्षा तीन से पांच के बच्चो के बैंक खाता मे 600 तथा वर्ग छह से आठ के बच्चों के 760 रुपया पोशाक के लिए विभाग के द्वारा भेजा गया है. अभिभावक अपने से बच्चों को पोशाक खरीदने का कार्य करें. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका विमला कुमारी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमिला देवी, उपाध्यक्ष शोभा देवी, रसोईया चंपा कुंवर, पूनम देवी सहित अभिभावक व बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें