शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष से गूंजा शहर

जन्माष्टमी पर बाबा वीर कुंवर धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटो 26 डालपीएच -12प्रतिनिधि,

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:23 PM

मेदिनीनगर. शाहपुर विवेकानंद चौक स्थित बाबा वीरकुंवर धाम परिसर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से आये यादव समाज के महिला-पुरुषों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. कलाकारों ने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. बारिश पर आस्था भारी पड़ी. काफी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया. इधर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता लाला प्रसाद के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गयी. बाजे-गाजे के साथ निकली शोभायात्रा में शामिल लोगों ने चैनपुर बाजार क्षेत्र व शाहपुर का भ्रमण किया. शोभायात्रा के समापन के बाद गोष्ठी में भगवान श्रीकृष्ण के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. लाला यादव ने कहा कि हम सभी भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं. उनके आदर्श जीवन एवं दिव्य गुणों को धारण करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने वीर कुंवर धाम को सुव्यवस्थित व विकसित करने की जरूरत बतायी. शोभायात्रा में रामचरितर यादव, सचिव संजय यादव, कोषाध्यक्ष उमेश यादव, शिव प्रसाद यादव, व्यास यादव, अनिरुद्ध यादव, लालदेव यादव, लालबिहारी यादव, भागलपुरी यादव, श्यामबिहारी यादव, अभय सिंह यादव, रमेश यादव, निर्मल यादव, तिलेश्वर यादव, दिलीप यादव, अरविंद यादव, मुखिया सुधीर यादव, उपमुखिया बैजनाथ यादव, नीतीश यादव, सीमा यादव, जयप्रकाश यादव, विश्वनाथ यादव, सुधीर यादव, सुबोध कुमार यादव सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version