14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम ने शहर में टैंकर से शुरू करायी जलापूर्ति

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहरी इलाके में जल संकट शुरू हो गया है. इस कारण शहर के कई मुहल्लों के लोग परेशान हैं.

शहर के 20 वार्डों को चिन्हित कर जलापूर्ति शुरू करायी गयी है निमियां, बैरिया, आबादगंज, कांदू मोहल्ला में परेशानी अधिक है फोटो 20 डालपीएच- 5 टैंकर से पेयजल लेते लोग. मेदिनीनगर. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहरी इलाके में जल संकट शुरू हो गया है. इस कारण शहर के कई मुहल्लों के लोग परेशान हैं. तेज धूप व तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है. इस वजह से नदी-नाले सूख रहे है. कोयल नदी लगभग सूख गयी है. शहर के ड्राइजोन इलाके में रहने वाले लोगों की परेशानी अधिक है.ऐसी स्थिति से निपटने के लिए निगम प्रशासन पहल शुरू कर दी है. लोगों को जल संकट से राहत मिले इसके लिए निगम प्रशासन के द्वारा टैंकर से जलापूर्ति करायी जा रही है. 15 अप्रैल से जलापूर्ति शुरू हुई है. निगम प्रशासन द्वारा फिलहाल 35 वार्डों में से शहर के 20 वार्डो को चिन्हित कर जलापूर्ति शुरू करायी गयी है. ड्राइजोन इलाके में स्थिति भयावह होने की वजह से लोगों की परेशानी अधिक बढ़ी है. इस इलाके में जब निगम का टैंकर पहुंचता है तो लोग पानी लेने के लिए दौड़ पड़ते है. कभी कभी तो पानी भरने के लिए आपस में लोग उलझ पड़ते हैं. इस तरह की स्थिति निमियां, बैरिया, आबादगंज, कांदू मोहल्ला के कुछ इलाकों की है.जानकारी के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र में 35 वार्ड है. लेकिन निगम प्रशासन ने टैंकर से जलापूर्ति के लिए 22 वार्डों को चिन्हित किया है. जल संकट ग्रस्त इलाकों में टैंकर से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही है. इस वजह से लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. इधर गरमी व धूप में बढ़ोत्तरी होने के कारण पेयजल की समस्या गंभीर होती जा रही है. लोगों ने निगम प्रशासन से टैंकरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि फिलहाल शहर के प्रभावित इलाके में टैंकर से 35 ट्रीप पानी का वितरण किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या बढ़ायी जायेगी. निगम प्रशासन का यह प्रयास है कि लोगों को जल संकट से राहत दिलाये. इसी उद्देश्य को लेकर निगम कई स्तर पर काम कर रही है. जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं खराब चापानलों की मरम्मत करायी जा रही है. इस तरह निगम प्रशासन जल संकट से निपटने के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है. जिन वार्डों में हो रहा है पानी वितरण शहर के 35 वार्डों में से 22 वार्डो को चिन्हित कर निगम प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन टैंकर से 35 ट्रीप पानी वितरण कराया जा रहा है. वार्ड संख्या तीन में चार ट्रीप, वार्ड पांच, छह, 15, 19, 22, 24,26,29, 30, 31, 32, 34,35 वार्ड में एक एक ट्रीप पानी वितरण हो रहा है. जबकि वार्ड संख्या 9, 10, 14, 18, 27, 28 में दो दो ट्रीप तथा वार्ड संख्या 13 व 33 में तीन तीन ट्रीप टैंकर से पानी वितरण किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए जल वितरण के लिए निगम प्रशासन ने टेंडर नहीं कराया है. बल्कि पिछले वर्ष के ठेकेदार के कार्य को देखते हुए इस वर्ष भी उसे जल वितरण की जिम्मेवारी दी गयी है. आचार संहिता को देखते हुए निगम प्रशासन ने जनहित में ऐसा निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें