पांकी. गुजरात के भरूच में झारखंड के पांकी थाना क्षेत्र के दलित परिवार के नौ वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ हुई वीभत्स घटना ने पूरे समाज को झकझोर रख दिया. दुष्कर्म की घटना के बाद इलाजरत नाबालिग की आठ दिनों के बाद मौत हो गयी. गुरुवार को कई राजनीतिक व सामाजिक दल के लोगों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. भाजपा नेत्री मंजूलता दुबे शोकाकुल परिवार से मिल कर सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि घटना हमारी मानवता पर गहरा सवाल खड़ा करती है. घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व मानवता को शर्मसार करने वाली है. न्याय उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. दोषियों को फांसी की सजा देने व सरकार से सख्त कानून लागू करने की मांग की. कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. केंद्र व राज्य सरकार को नाबालिग बालिकाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. पांकी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लाल सूरज ने नाबालिग के परिजनों से मुलाकात की. कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चहिए, जो भी इस घटना में दोषी है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलम देवी, सुशीला देवी, निशा पांडेय, गुड़िया सिंह व रीमा शर्मा मौजूद थी. मालूम हो की घटना के बाद राज्य सरकार के मंत्री को गुजरात भेजा था. मौत के बाद नाबालिग का शव बुधवार को शाम सात बजे उसके घर पहुंचा था. पहुंचने के बाद राज्य सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम, डीसी शशि रंजन सहित कई लोग उसकी अंत्येष्टि में शामिल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है