12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुत्ते ने बालक के चेहरे को नोंचकर किया जख्मी

घर के बाहर खेल रहा था दो वर्षीय गोलू, इलाज के बाद स्थिति बेहतर

मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र के राजनडीह गांव में मंगलवार को घर के सामने खेल रहे दो वर्षीय गोलू कुमार को एक कुत्ते ने नोच कर घायल कर दिया. बालक को हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया. गोलू कुछ दिनों पहले अपनी मां के साथ ननिहाल राजनडीह आया है. उसके पिता डाली गांव निवासी लवकुश पासवान बाहर कमाने गये हैं. बालक के परिजन उदाल पासवान ने बताया कि पहले कुत्ते ने एक गाय को काटकर जख्मी किया. उसके बाद घर के बाहर खेल रहे गोलू के चेहरे को नोच डाला.

सर्पदंश से महिला की मौत : हरिहरगंज.

पिपरा थाना क्षेत्र के सरैया पंचायत के होलेया गांव में सोमवार को सर्पदंश से कुसुम देवी (25 वर्ष) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतका का पति राहुल शर्मा मजदूरी करता है. राहुल ने बताया कि पत्नी सोमवार की दोपहर बच्चे को दूध पिला रही थी. उसी समय सांप ने काट लिया. इलाज के लिए मेदिनीनगर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें