मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में चतरा संसदीय क्षेत्र में 20 मई को मतदान हुआ. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पांकी विधानसभा क्षेत्र में मतदान कार्य में सक्रिय कर्मियों को अभी तक प्रशासन के द्वारा राशि नहीं दी गयी है. इस कारण कर्मी मर्माहत हैं. राजस्व उपनिरीक्षक संघ ने इस मामले को गंभीरता से लिया. कहा कि प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण यह स्थिति बनी है. संघ के जिलाध्यक्ष धर्मराज मिश्र ने पलामू डीसी से इस मामले में पहल कर राशि का भुगतान अविलंब कराने की मांग की है. जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को बताया गया था कि मतदान कराने के लिए जाने से पहले ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. पीठासीन पदाधिकारी को 2500 एवं मतदान कर्मी को दो हजार रुपये के हिसाब से राशि का भुगतान किया जायेगा. लेकिन अभी तक राशि नहीं मिलने के वजह से कर्मियों में उदासी है. उन्होंने बताया कि मतदान संपन्न होने के बाद पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मी चतरा में इवीएम जमा करने गये थे. मंगलवार की रात करीब 11 बजे कर्मी लौटे है. उन्होंने बताया कि राशि का भुगतान करने से संबंधित मैसेज लोकसभा चुनाव के वाटशॉप ग्रुप में भेजा गया है. इसमें नोडल पदाधिकारियों के अलावा, मास्टर ट्रेनर व अन्य पदाधिकारी शामिल है. लेकिन अभी तक किसी ने इस सवाल पर जवाब नहीं दिया और ना ही राशि का भुगतान हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है