देवगन धाम में हुआ मेला का उद्घाटन
अनुमंडल क्षेत्र के ऐतिहासिक देवगन धाम के परिसर में मकर संक्रांति पर मेला लगा.
छतरपुर. अनुमंडल क्षेत्र के ऐतिहासिक देवगन धाम के परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाला मेला का उदघाटन जिला पार्षद संजू देवी, जेएमएम के नेता रंजीत कुमार जायसवाल और देवगन धाम स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी फलहारी बाबा साकेत बिहारी दास के द्वारा पूजा अर्चना कर महावीरी झंडा लगाने के बाद फीता काट कर किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पार्षद संजू देवी ने कहा कि देवी देवताओं का गांव देवगन में मेला का लगाया जाना सौभाग्य की बात है. मेला का रूप एक पारंपरिक त्योहार के रूप में है. वहीं रंजीत कुमार जायसवाल उर्फ फंटूश ने कहा कि देवगन कभी चेरो वंश के राजा मेदनी राय की राजधानी हुआ करता था. आज इस स्थान पर राधा कृष्ण भगवान का प्राचीन मंदिर है, जो धार्मिक दृष्टि से आकर्षण का केंद्र है. वहीं विगत कई वर्षों से लगने वाली मेला में इलाके के सैकड़ों गांव के लोग आते हैं, जहां लोग अपने रिश्तेदारों मिल कर त्योहार मनाते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य मंत्री और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से मिलकर देवगन धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का मांग रखेंगे. बाबा साकेत बिहारी ने कहा कि देवगन में सैकड़ों वर्षों से मेला आयोजित होता आ रहा है. जबकि मंदिर के पुजारी स्वर्गीय बाबा गोपाल दास के द्वारा वर्ष 1964 से निरंतर मकर संक्रांति के अवसर पर मेला की परंपरा की शुरुआत की गयी थी, जिसे उनके द्वारा भी निरंतर चलाया जा रहा है. मौके पर श्रवण यादव, जितेंद्र यादव, उमेश सिंह, पंकज कुमार पासवान, शिवनंदन विश्वकर्मा, महेंद्र यादव, ऊदल पासवान, उमेश पासवान सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है