समाज के लिए समर्पित रहा है मेरा परिवार : आनंद शंकर
चियांकी स्थित ज्योति बीएड कॉलेज में बुधवार को ज्योति प्रकाश की पुण्यतिथि मनायी गयी. इसकी शुरुआत ज्योति प्रकाश की पत्नी द्रौपदी देवी ने माल्यार्पण कर की
मेदिनीनगर. चियांकी स्थित ज्योति बीएड कॉलेज में बुधवार को ज्योति प्रकाश की पुण्यतिथि मनायी गयी. इसकी शुरुआत ज्योति प्रकाश की पत्नी द्रौपदी देवी ने माल्यार्पण कर की. मौके पर संस्था के अध्यक्ष एवं ज्योति प्रकाश के बड़े पुत्र आनंद शंकर ने कहा कि पिता ज्योति प्रकाश सदैव समाज के लिए समर्पित रहे हैं. वे समाज के गरीब व लाचार व्यक्तियों की सेवा के लिए काम करते थे. पलामू में टीबी जैसे बीमारी से लोग ग्रस्त होते थे व छुआछूत की बीमारी समझते थे. उस समय सदर अस्पताल में ज्योति प्रकाश टीवी वार्ड का निर्माण कराकर समाज को समर्पित किया. श्री शंकर ने बताया कि पूरे भारत में सिनेमा के अलावा इंटरटेनमेंट का दूसरा कोई साधन नहीं हुआ करता था . उस वक्त डालटनगंज जैसे छोटे जगह में मोहन सिनेमा हॉल का निर्माण किया था. शिक्षा के क्षेत्र में छात्र कॉमर्स की पढ़ाई करने के लिए रांची, पटना जाते थे. उन्होंने जनता शिवरात्रि कॉलेज की स्थापना की. कॉलेज में सैकड़ों छात्र कामर्स में अध्ययनरत हैं. छोटे बच्चों के शिक्षा के लिए आनंद शंकर रोटरी स्कूल की स्थापना भी की. संगीत के क्षेत्र में भी उनकी रुचि थी. डालटनगंज में शास्त्रीय संगीत की हस्तियां पदम श्री बिस्मिल्लाह खान, पदम श्री कृष्ण महाराज, पदम श्री गिरिजा देवी, पदम श्री गोदाई महाराज, पदम श्री रवि शंकर, पदम श्री सितारा देवी, पदम श्री शोभा गुड्डू, कबीर बेदी की धर्मपत्नी प्रतिमा बेदी, फिल्म स्टार गोविंदा की मां निर्मला अरुण जी को कई बार डालटनगंज में बुलाकर यहां के लोगों को सुनने का अवसर दिया. उन्होंने बताया कि एक कुशल व्यवसायी के अलावे एक अच्छे साहित्यकार भी थे. मौके पर ज्ञान शंकर, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, आकर्ष आनंद, शिवानी आनंद, कॉलेज के प्राचार्या अनुपमा गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार देवव्रत राम, रिंकू दुबे, सुधांशु शेखर, अरविंद अग्रवाल, भूपेंद्र होरा, पुनीत सिंह, सुनील गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है