मानव सेवा को सर्वश्रेष्ठ धर्म मानता है समूह

श्री सर्वेश्वरी समूह की डालटनगंज शाखा ने शहर के बाईपास रोड स्थित ब्राइट लैंड स्कूल के समीप पनशाला खोली.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 5:55 PM
an image

श्री सर्वेश्वरी समूह ने बाइपास रोड में खोला पनशाला फोटो 22 डालपीएच-7 मेदिनीनगर. श्री सर्वेश्वरी समूह की डालटनगंज शाखा ने शहर के बाईपास रोड स्थित ब्राइट लैंड स्कूल के समीप पनशाला खोली. रविवार को समूह के स्थानीय शाखा की उपाध्यक्ष सह ब्राइट लैंड स्कूल की चैयरमैन रागिनी राय ने पनशाला का उद्घाटन किया.इससे पूर्व उन्होंने परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम और गुरूपद संभव राम जी की विधिवत पूजा अर्चना की. समूह की शाखा उपाध्यक्ष श्रीमति राय ने कहा कि परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम ने मानव सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म बताया है. इसलिए मानव सेवा को सर्वश्रेष्ठ धर्म मानते हुए समूह से जुड़े लोग हमेशा सेवा कार्य में सक्रिय रहते हैं. पलामू में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसी स्थिति में पनशाला खुलने से आम लोगों को राहत मिलेगी.उन्होंने कहा कि समूह सेवा के 19 सूत्री लक्ष्य को लेकर समाज में निरंतर गतिविधियां संचालित करती है. समाज में अध्यात्म के साथ सेवा का बेहतर वातावरण तैयार करने को लेकर समूह सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है. मौके पर समूह के स्थानीय शाखा के व्यवस्थापक योगेंन्द्र सिंह, प्रचार मंत्री अनुराग सिंह, रंजीत राय,अजय बक्सराय, सुमन शाही, हरेराम सिंह, डॉ नरसिंह, ललित नारायण सिंह, सुधीर सिंह, शुभम राज सहित कई लोग मौजूद थे.

Exit mobile version