सेवादारों का जत्था देवघर गया

श्रावणी मेला में कांवरियों की करेंगे सेवा

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:04 PM

मेदिनीनगर. देवघर श्रावणी मेला में कांवरियों की सेवा के लिए माता हिरामणी देवी सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष सेवा शिविर लगाया जाता है. यह क्रम पिछले 24 साल से चल रहा है. इस वर्ष देवघर के नावाडीह में शिविर लगाया जायेगा. रविवार को सेवादारों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. इसे लेकर शहर के सुदना में कार्यक्रम हुआ. अतिथियों ने सेवादारों के जत्था को रवाना किया. सांसद वीडी राम ने समिति के सेवा कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सेवा का रास्ता ईश्वर के भक्ति मार्ग से श्रेष्ठ है. नि:स्वार्थ भाव से सेवा हमेशा फलदायी होता है. मौके पर विधायक आलोक चौरसिया, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, भाजपा के मनोज सिंह, युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी, युगल किशोर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिट्टु पाठक, झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, युवा राजद जिलाध्यक्ष केदार यादव, दुर्गा जौहरी, रुद्र शुक्ला, अविनाश देव उपस्थित थे. इससे पहले समिति के प्रमोद अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, पपन अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, मनीष, अमरीश, रुबी, प्रेरणा, किरण अग्रवाल ने अतिथियों को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजकुमार गुप्ता, उमाशंकर मिश्र, रूपा सिंह, मनीष भिवानिया सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version