पंचायत समिति की बैठक में अधूरे आंगनबाड़ी भवन का मामला उठा

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:37 PM

पाटन. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आपूर्ति, शिक्षा, चिकित्सा, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, कल्याण, कृषि विभाग से संबंधित बिंदुवार समीक्षा के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी भवन के अभाव का मामला उठाया गया. बताया गया कि भवन नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी निजी भवन में संचालित हो रहा है. वहीं कहीं भवन है, इसके बाद भी निजी भवन में ही आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है. कोइयाडीह, बूढ़ी,जंघासी के बरनवां टोला में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. गौतम सिंह ने मायापुरकला व बसदह गांव में आंगनबाड़ी भवन चार पांच वर्ष पूर्व ही बना था, जो अब ध्वस्त भी हो जायेगा. लेकिन अभी भी निजी भवन में ही आंगनबाड़ी संचालित किया जाता है. जयमारन पथरा का आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो चुका है. उप प्रमुख अमरेश वर्मा ने कहा रूदीडीह पंचायत के सभी आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो चुके हैं. छत से पानी का रिसाव होता है. रौल का आंगनबाड़ी नियमित संचालित नहीं होता है. बताया गया कि मनरेगा में 7989 योजनाएं संचालित है. मिट्टी, मोरम सड़क, आहर मरम्मत की नयी योजनाएं ली जायेगी. राशन कार्डधारी किसी भी पीडीएस से ई केवाइसी करा सकते हैं. पंचकेड़िया पैक्स के किसानों का सेमरी पैक्स में आइडी बन गया है. बैठक में बीडीओ ने डॉ अमित कुमार झा ने एई व जेई को निर्देश दिया कि जांच कर बताये कि प्रखंड में कितने आंगनबाड़ी भवन अधूरे हैं. वहीं कई केंद्र का अपना भवन नहीं है. मौके पर बीपीआरओ अहमद हुसैन अंसारी, आवास कोऑर्डिनेटर शिवम जायसवाल, बीपीओ मनरेगा स्वीटी सिन्हा, ग्रामीण बैंक के किशुनपुर शाखा प्रबंधक संतोष कुमार झा, संतोष कुमार, चित्रांगद कुमार, सुमन गुप्ता, हरीश कुमार, संतोष यादव, अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version