आवास की सूची में हेराफेरी कर जरूरतमंदों को किया जा रहा वंचित

कजरी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को मुखिया रंजना कुमारी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:14 PM

पड़वा. कजरी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को मुखिया रंजना कुमारी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. पंचायत में संचालित मनरेगा, अबुआ आवास व पीएम आवास की समीक्षा की गयी. इस दौरान पाया गया कि पंचायत में आवास योजना के 227 लाभुकों का चयन कर सूची प्रखंड को भेजी गयी है. मुखिया श्रीमती सिंह ने कहा कि आवास के लिए जरूरतमंदों की सूची प्रखंड में भेजी जाती है, लेकिन सूची में हेराफेरी कर जरूरतमंदों को वंचित किया जा रहा है. इसे लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी है. इस मामले को लेकर पलामू डीसी से मुखिया संघ मिल कर स्थिति से अवगत करायेगा. मुखिया ने बताया कि पंचायत सचिव संतु राम द्वारा जानकारी दी गयी है कि अभी तक 103 लाभुकों का जियो टैग हुआ है. जिसमें 43 लाभुकों की पहली किश्त का भुगतान हुआ है. 63 लाभुकों ने कार्य शुरू नहीं किया, क्योंकि उन्हें पहली किश्त की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. आवास लाभुकों ने बताया की उनका डोर लेवल तक कार्य पूरा कर लिया गया है. लेकिन उनकी रिपोर्ट नही भेजे जाने के कारण दूसरी किश्त की राशि लंबित है. इस पर मुखिया ने नाराजगी व्यक्त की. कहा कि विकास योजनाओं को ले शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पंचायत के कर्मी गरीब लाभुकों का काम ससमय पूरा करें. रिश्वत लेकर रिपोर्ट भेजने की प्रवृत्ति बंद करें अन्यथा वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा. मुखिया ने कहा कि कजरी के अंजली देवी, गोल्हना के सुषमा तिवारी, बटसारा के पूनम देवी का आवास के लिए सूची बना कर विगत ढाई साल से प्रखंड को भेजा जाता है. लेकिन प्रखंड स्तर से हर बार जरूरतमंदों लाभुकों का नाम काट दिया जाता है. उन्होंने कहा कि तीनों लाभुकों को रहने के लिए घर नहीं हैं. इसके बाद भी इनलोगों को आवास नहीं मिल रहा है. मौके पर उप मुखिया रीमा देवी, वार्ड सदस्य राधामोहन सिंह, पंचायत सहायक दिलीप कुमार, उमाशंकर, रामपुकार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version