17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैदान पर कब्जा दिलाने गयी पुलिस को महिलाओं ने खदेड़ा

महिलाअों ने तीन घंटे रखा रोड जाम

पांडू. पांडू-विश्रामपुर मुख्य पथ के किनारे कुटमु स्थित खेल के मैदान पर कब्जा दिलाने गयी पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. शुक्रवार की सुबह सैकड़ों महिला-पुरुष खेल के मैदान में पहुंचे और फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद पांडू पुलिस स्थल पर पहुंची. मैदान को खाली करने का निर्देश दिया. जिसे लेकर महिलाओं के साथ पुलिस की नोक-झोंक हो गयी. महिलाएं लाठी-डंडा लिये हुए थीं. मैदान खाली कराने के विरोध में महिलाओं ने पांडू-विश्रामपुर मुख्य पथ को भी करीब तीन घंटे तक जाम रखा. इसकी सूचना पर पहुंची विश्रामपुर पुलिस ने महिलाओं से जाम हटाने का आग्रह किया. उन्हें आश्वस्त किया कि गलत तरीके से जमीन की खरीदारी की गयी है, तो किसी भी परिस्थिति में खेल मैदान पर कब्जा नहीं होने दिया जायेगा. इस मामले में पांडू अंचलाधिकारी को आवेदन दें. जमीन से संबंधित दस्तावेज की जांच के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा. जानकारी के अनुसार जमीन के खरीदारों ने मैदान को खाली कराने के लिए पांडू थाने में शिकायत की थी. इसके बाद बुधवार को थाना प्रभारी कुमार सौरभ कुटमु खेल मैदान पहुंचे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने खेल रहे बच्चों से गेंद छीन ली और गाली-गलौज करते हुए खेल को बंद करा दिया. इस घटना को लेकर गांव के महिला-पुरुष आक्रोशित थे. शुक्रवार को मैदान खाली कराने पहुंची पुलिस को महिलाओं ने लाठी-डंडा लेकर खदेड़ दिया. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रही रिमली देवी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में इस मैदान पर कब्जा नहीं होने दिया जायेगा. यहां आसपास के तीन-चार गांव के बच्चे फुटबॉल, क्रिकेट खेलते हैं. कई युवा इसी मैदान पर अभ्यास कर नौकरी पा चुके हैं. जबकि कई युवा प्रतिदिन यहां दौड़ का अभ्यास करते हैं. मैदान की जमीन को फर्जी तरीके से खरीदा गया है. जान दे देंगे, लेकिन इस खेल के मैदान को किसी और का नहीं होने देंगे.

वर्षों से जमीन का खेल मैदान के रूप में उपयोग :

ग्रामीणों का कहना था कि 50 वर्ष से भी अधिक समय से उक्त जमीन का खेल मैदान के रूप में उपयोग होता रहा है. लेकिन भू-माफियाओं द्वारा फर्जी तरीके से जमीन की खरीदारी कर ली गयी है. ग्रामीणों का आरोप है कि श्यामलाल साव, कमेशी साव, लगन साव, सीता साव, बीरेंद्र साव, लक्ष्मण साव ने फर्जी तरीके से इस खेल के मैदान को खरीदा है. श्यामलाल साव तो खेल के मैदान में ही घर बनाकर रहता है. बच्चे खेलने जाते थे, तो उनके साथ मारपीट करता था. गेंद छीन लेता था. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन खेल का मैदान खाली नहीं हो सका.

मामले में क्या कहते हैं थाना प्रभारी :

पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि कुटमु के खेल के मैदान को श्यामलाल यादव ने खरीदा है. उसके पास उक्त जमीन से संबंधित सभी कागजात उपलब्ध है. पुलिस मैदान को देखने और खाली कराने गयी थी. लेकिन वहां की महिलाएं आगे आ जा रही हैं. महिलाएं मैदान खाली नहीं करने पर अडिग हैं. सभी को काफी समझाया गया है. अब आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें