दोहरे संघर्ष से जनता ने दिलायी जीत : राधाकृष्ण

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर ने कड़े मुकाबले के बीच चुनाव में जीत हासिल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:24 PM

मेदिनीनगर. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर ने कड़े मुकाबले के बीच चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता ने चुनाव को चुनौती के रूप में लिया और दोहरे संघर्ष से जीत दिलायी. पिछले कार्यकाल में उनके द्वारा जो विकास का कार्य किया गया है, उसे याद करते हुए जनता ने सेवा करने का मौका दिया है. पिछले पांच साल में भाजपा के जनप्रतिनिधि के कुशासन से जनता ऊब चुकी थी. उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत दिलाने का श्रेय क्षेत्र की जनता को है. क्योंकि एक तरफ वह भाजपा से संघर्ष कर रहे थेे. वही दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के घटक दल के राजद प्रत्याशी ने भी चुनाव मैदान में नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था. इसके अलावा राजद के ही कई कार्यकर्ता विभिन्न दलों से चुनाव में उतरे थे. लेकिन जनता ने उन सभी को नकार कर उन्हें अपना आशीर्वाद देकर सेवा करने का अवसर दिया है. जनता के विश्वास पर वह खरा उतरेंगे और जन आकांक्षा के अनुरूप क्षेत्र का समुचित विकास कार्य करेंगे. क्षेत्र की समस्या का समाधान कर जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनकी प्राथमिकता है. चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री किशोर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी को 736 मतों से पराजित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version