सड़क आधी-अधूरी, इइ को शोकॉज
डीडीसी ने किया निरीक्षण, कहा जल्द पूरा होगा सड़क का काम
हरिहरगंज. उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने शनिवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन एनएच 139 कॉलेज मोड़ से अररूआ कला, तुरी होते हुए चहका तक जानेवाली सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण के विभागीय कार्यपालक अभियंता को शोकॉज किया. मालूम हो कि ग्रामीणों द्वारा आधी-अधूरी सड़क व नाली निर्माण की शिकायत की गयी थी. उक्त सड़क का सितंबर 2022 से ही निर्माण किया जा रहा है. लेकिन सड़क अब तक आधी-अधूरी है. फिलहाल काम भी बंद है. उप विकास आयुक्त ने कहा कि सड़क का काम जल्द चालू कराया जायेगा. मौके पर छतरपुर एसडीओ हीरा कुमार, बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया, राजीव रंजन, दिनेश मेहता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है