टीम ने 55 हेलिपैड का किया भौतिक सत्यापन

20 हेलिपैड में मामूली कमी पायी गयी. जिसे दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:53 PM

मेदिनीनगर. पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने जिले के 55 हेलिपैड का भौतिक सत्यापन किया. इनमें 20 हेलिपैड में मामूली कमी पायी गयी. जिसे दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही पांकी विस क्षेत्र के प्रखंडों में बनाये गये हेलिपैड का स्थलीय निरीक्षण भी संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता ने किया. इस दौरान रणभेरी, कोनवाई व तेतराई हेलिपैड पर फसल लगी हुई पायी गयी. जबकि मनातू थाना के पास बने पक्के हेलिपैड व तरहसी प्रखंड में बने पक्के हेलिपैड के पास झाड़ियां मिली. जबकि मीटार हेलिपैड के पास भूमि का समतलीकरण कराने की जरूरत बतायी गयी. वहीं डालटनगंज विस क्षेत्र के रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह मैदान व रामगढ़ फुटबॉल मैदान में चिह्नित हेलिपैड स्थल के पास पेड़-पौधा कटवाने व साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया है. बांसडीह में प्रस्तावित हेलिपैड के लोकेशन में भी फसल लगी हुई पायी गयी. विश्रामपुर विस क्षेत्र के जनता उच्च विद्यालय व पांडू में राजकीय कन्या कल्याण उच्च विद्यालय के प्रांगण में चिह्नित हेलिपैड स्थल के पास साफ-सफाई की जरूरत बतायी गयी है. जबकि नावा बाजार के इटको मैदान व उंटारी रोड थाना के पास बने हेलिपैड में भूमि का समतलीकरण कर हेलिपैड को उपयोग में लाया जा सकता है. छतरपुर विस क्षेत्र के नौडीहा बाजार के नामूदाग व सरईडीह हेलिपैड में भी भूमि समतलीकरण की आवश्यकता है. जबकि चेतमा पुलिस पिकेट हेलिपैड में पीसीसी की मरम्मत की जरूरत है. वहीं नावाखास यज्ञशाला मैदान में बने हेलिपैड में सफाई के साथ समतलीकरण किया जाना है. हुसैनाबाद विस क्षेत्र के शहीद भगत महाविद्यालय कठोंधा में हेलिपैड उचित नहीं पाया गया. बक्शी उच्च विद्यालय परिसर में बने हेलिपैड में मैदान के चारों तरफ ऊंचे भवन तथा पेड़-पौधे पाये गये. जबकि पिपरा के पिथौरा मैदान में बने हेलिपैड में समतलीकरण की आवश्यकता है. बाकी विभिन्न प्रखंडों में बने 35 हेलिपैड पूरी तरह से उचित पाये गये हैं. जिन प्रखंड के हेलिपैड में मामूली काम करने की जरूरत है. उसके लिए संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल पदाधिकारी इस काम में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version