प्यासा हिरण पहुंचा गांव , ग्रामीणों ने विभाग के किया हवाले

भीषण गर्मी के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं जंगल में रहने वाले जीव जंतुओं पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 5:10 PM

फोटो 15 डालपीएच- 1 तरहसी. भीषण गर्मी के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं जंगल में रहने वाले जीव जंतुओं पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. जंगल के जानवर पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. कई जंगली जानवर जंगल छोड़कर गांव की ओर रुख कर रहे हैं. इस बीच हिरण सहित अन्य जंगली जानवरों के शिकार होने की संभावना भी प्रबल हो गयी है.इस क्रम में प्यास बुझाने के लिए तरहसी के मटपुरही गांव में एक नर हिरण पहुंच गया.ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को जानकारी दी. सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी पहुंचे और हिरण को कब्जे में ले लिया. इस संदर्भ में वनकर्मी राकेश पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों ने फोन करके मुझे सूचना दी थी कि सुबह पांच बजे मटपुरही तालाब में पानी पीने के लिए हिरण पहुंचा है. जिसे कुत्ते दौड़ा रहे हैं. हिरण अपनी जान बचाने के लिए गांव के रामचंद्र साव के घर में घुस गया. जिसे ग्रामीणों ने सुरक्षित रखा और सूचना दी .जिसे सुरक्षित वाहन से बेतला नेशनल पार्क में ले जाया गया है. मटपुराही घनी आबादी का क्षेत्र है जो जंगली क्षेत्र मनातू से 10 किलोमीटर दूर है, इस इलाके में कई तालाब है जहां जंगली जानवर पानी पीने के लिए आते जाते रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version