Loading election data...

कुँआ में गिरी हिरण को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकालकर वन अधिकारी को सौंपा

हिरण खरवारडीह गांव के सूखे कुएं गिर पड़ी, ग्रामीणों ने सुरक्षित निकालकर वन अधिकारी को सौंपा

By Sameer Oraon | April 13, 2020 1:48 PM

पलामू : प्रखंड के खरवारडीह गांव के कुँआ में गिरी हिरण को ग्रामीणों ने निकाल कर वन विभाग के अधिकारी को सौंप दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह उक्त हिरण पानी की तलाश में बटाने डैम पहुंच कर अपनी प्यास बुझा जंगल की ओर लौट रही थी कि कुछ लोगों की नजर हिरण पर पड़ी. हिरण का शिकार करने की नीयत से वे लोग हिरण का पीछा करने लगे.

हिरण लोगों को देख खरवारडीह गांव की तरफ भागते हुए सूखे कुंए में जा गिरी. हिरण को कुंए में गिरते हुए कुछ ग्रामीणों ने देख लिया और इसकी सूचना उदयगढ़ के मुखिया राजेन्द्र यादव को दी. मुखिया श्री यादव ने तत्काल ग्रामीणों की मदद से हिरण को कुंए से बाहर निकाल कर इसकी जानकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार को दी.

वन अधिकारी तत्काल खरवारडीह गांव जाकर हिरण को वन कर्मियों के सहयोग से छत्तरपुर स्थित वन कार्यालय में लाकर घायल हिरण की पशु चिकित्सक से इलाज कराई. गांव वालों व मुखिया राजेन्द्र यादव की सजगता के कारण एक बेजुबान हिरण की जान बचाई जा सकी. अक्सर गर्मी के दिनों में जंगली जानवर जैसे हिरण, नीलगाय, ख़रहा, जंगली सुअर सहित कई जानवर पानी की तलाश में गांव की ओर आ जाते हैं और शिकारी के हांथों शिकार हो जाते हैं. प्रत्येक वर्ष छत्तरपुर प्रखंड क्षेत्र में जंगली जानवरों का लोगों के हाथों शिकार कर दिए जाने का मामला आता रहता है.

वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए हिरण कुंए में गिरने से घायल हो गयी थी उसके पैर में घाव हो गयी है जिसका उपचार किया जा रहा है, स्वास्थ्य होने पर आले अधिकारियों के निर्देश पर अश्रेणी, सेंचुरी या जंगल मे छोड़ दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version