अटल जी के विचारों-आदर्शों को दुनिया ने अपनाया : केंद्रीय मंत्री

भाजपा जिला कार्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वे जयंती पर उनके पूरे जीवन वृत्त की प्रदर्शनी लगायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:45 PM

मेदिनीनगर. भाजपा जिला कार्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वे जयंती पर उनके पूरे जीवन वृत्त की प्रदर्शनी लगायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय संसदीय एवं सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरूगन ने किया. मौके पर कहा कि अटल जी के विचारों- आदर्शों एवं उनके द्वारा किये गये कार्य को देश ही नहीं, पूरी दुनिया ने भी सराहा एवं अपनाया है. उनका पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित और नैतिक मूल्यों पर आधारित था. हम सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को उनकी जीवन शैली एवं चरित्र का अनुसरण करने की जरूरत है. पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि अटल जी द्वारा देश में किये गये विकास कार्यों को अग्रसर करती हुई केंद्र की मोदी सरकार उनके सपनों का श्रेष्ठ भारत बनाने में लगी हुई है. झारखंड की भी परिकल्पना इसी उद्देश्य के साथ की गयी थी. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का हर संभव प्रयास मोदी सरकार कर रही है. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि अटल जी सरल स्वभाव बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व थे. राष्ट्र चिंतक के साथ-साथ वह कवि भी थे. उनके विचार के कायल पक्ष से विपक्ष तक के लोग रहे हैं. पलामू जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता के लिए अटल जी के जीवन दर्शन को जानने व देश के लिए किये गये उनके योगदानों से प्रेरणा लेकर संकल्पित भाव से समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण में जुट जाने की जरूरत है. कार्यक्रम में कवि हरिवंश प्रभात ने अटल जी की कविताओं का पाठ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी बूथो पर भी वाजपेयी जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए सदस्यता अभियान चलाया. मौके पर प्रेम सिंह, परशुराम ओझा, पूर्व मेयर अरुण शंकर, विजयानंद पाठक, उदय शुक्ला, अजय तिवारी, किसलय तिवारी, मंगल सिंह, विजय ठाकुर, ज्योति पांडेय, विपुल गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, श्रवण गुप्ता, अभिमन्यु तिवारी, धर्मेंद्र उपाध्याय, डा प्रेमजीत सिंह, छोटू सिंहा, शुभम गुप्ता, श्वेतांग गर्ग, मनोज दुबे, अजय सिंह, रीना किशोर, उषा मखड़िया, रूबी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version