सतबरवा. थाना क्षेत्र की रबदा पंचायत के कुकुर बंधवा टोला के सुरेश सिंह के पुत्र सुंदरलाल सिंह (23) का शव पुलिस ने रविवार की सुबह बरामद किया है. शव महुआ के पेड़ के फंदे से झूलता हुआ पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के एमएमसीएच भेज दिया है. चौकीदार कृष्णा मांझी ने बताया कि सुबह में जानकारी मिली कि कुकुर बंधवा में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका है. इसकी जानकारी थाना के वरीय पदाधिकारी को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को फंदे से उतारा. परिजनों ने बताया कि युवक अविवाहित था. वह रात्रि में खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने गया था. रात्रि में खोजबीन के पश्चात सुबह में ग्रामीणों ने पिता को महुआ के पेड़ में पुत्र के द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या करने की जानकारी मिली. एएसआइ योगेश चंद्र वोपाई ने बताया कि युवक का शव कमलेश सिंह के घर के समीप महुआ के पेड़ पर साड़ी के फंदे में झूलते अवस्था में पाया गया था. पुलिस सभी पहलू पर जांच करने में जुटी हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है