झारखंड में प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू जिले के पाटन प्रखंड के सेमरी गांव के हेमंत कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. पलामू पुलिस ने सोमवार को इस मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू, दो मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल, खून लगा कपड़ा और जूता पुलिस ने बरामद किया है.
मेदिनीनगर : पलामू जिले के पाटन प्रखंड के सेमरी गांव के हेमंत कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. पलामू पुलिस ने सोमवार को इस मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू, दो मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल, खून लगा कपड़ा और जूता पुलिस ने बरामद किया है.
पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हेमंत कुमार का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच चल रहे प्यार को लड़की के घर वाले पसंद नहीं करते थे. जैसा कि हेमंत के परिजनों ने बताया कि उसके मुताबिक पूर्व में भी लड़की के घरवालों ने हेमंत को जान से से मारने की धमकी दी थी.
पलामू एसपी ने बताया कि हत्या के इस मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. इस टीम में छतरपुर के एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह शामिल थे. टीम ने अनुसंधान के दौरान यह पाया गया कि हेमंत की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग ही था.
Also Read: LPG Cylinder : इस तारीख से बदल रहा एलपीजी गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी का प्रोसेस, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पाटन के सिरमा गांव के दो सगे भाइयों सहित तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सुनील राम और आलोक राम दोनों सगे भाई हैं. दोनों सेमरी गांव के विनोद राम के पुत्र हैं, जबकि तीसरा आरोपी गुड्डू उर्फ धर्मेन्द्र सिंह है. इन तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, बाइक सहित कई सामग्री बरामद की है.
आपको बता दें कि पाटन के सेमरी गांव के हेमंत कुमार का शव 24 अक्तूबर को छत्तरपुर के चिल्हो जंगल से बरामद किया गया था. बताया जाता है कि घटना के दिन हेमंत दोपहर 12 बजे तक अपने घर पर ही था. परिजनों के अनुसार 12:30 बजे के आसपास कुछ लोग बाइक से उसके घर आये और बाइक पर बैठा कर उसे अपने साथ ले गये थे. परिजनों को यह लगा वह दोस्तों के साथ कहीं गया है, लेकिन वापस नहीं लौटा.
Posted By : Guru Swarup Mishra