नावाबाजार. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत दीनदयाल कौशल विकास केंद्र मेगा स्किल निष्ठा के तहत आइटीआइ कॉलेज नावा बाजार परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव सह सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, जिला श्रम नियोजन पदाधिकारी एतवारी महतो, नावा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती रेणु बाला, राजद जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान, राजद के वरिष्ठ नेता जमालुद्दीन खान, राजद प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथियों को बुके देकर और तिलक लगा कर स्वागत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा रोजगार सृजन के लिए पूरे प्रदेश के पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को कौशल विकास केंद्र संस्थान के माध्यम से अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है. झारखंड के नौजवान अब आत्मनिर्भर हो रहे हैं. लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर दूसरे राज्यों में औद्योगिक कंपनी में कार्य कर रहे हैं. क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल कार्य करते हुए आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं. पलामू डीएसओ एतवारी महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत बेरोजगार युवक युवती को सिलाई, फिटर, कंप्यूटर ऑटोमोबाइल्स जैसे अनेक ट्रेड में प्रशिक्षित कर सरकार सर्टिफिकेट देते हुए युवक-युवतियों को कैंपस सलेक्शन के माध्यम से स्पोर्ट, मारुति सुजुकी सहित अनेक कंपनी में सलेक्शन करते हुए तमिलनाडु केरल त्रिपुरम जैसे जगह पर रोजगार देने का कार्य कर रही है. नावा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी रेनू बाला ने प्रशिक्षित व सलेक्शन बच्चियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कुशल कार्य करने की सलाह दी. राजद के वरिष्ठ नेता जमालुद्दीन खान ने बताया कि झारखंड के पलामू जिला स्थित नावा बाजार में कौशल विकास केंद्र मेगा स्किल के अंतर्गत पलामू जिला के नावा बाजार में युवतिओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने की मुहिम जारी है. इसके तहत 40 युवतियों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया व 25 युवतियों को कैंपस सलेक्शन कर कंपनी में कार्य करने के लिए भेजा गया. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अनुज राम, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव, प्रदीप यादव, मीर आसिक, सुदामा प्रसाद, मुकेश कुमार यादव, मीर वारिस , पप्पू यादव, बबलू यादव, दिनेश कुमार, बिरजू प्रसाद यादव, सरजू प्रजापति, शंकर सिंह, धीरज यादव, गुड्डू मौर्या, प्रबंधक अनिल कुमार यादव, सेंटर मैनेजर संजीव कुमार, दिनेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, दीपशिखा कुमारी, प्रियंका कुमारी, संजू कुमारी, कशीदा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पूजा कुमारी, मीणा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है