23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के आरोपी नाबालिगों से करायी उठक-बैठक, चेतावनी देकर छोड़ा

ग्रामीणों ने पकड़ा चोरी का दो मोटर पंप, चोरी में शामिल थे तीन नाबालिग

मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र के नदीपर गांव के दो किसानों के चोरी गये दो मोटर पंप को ग्रामीणों ने करडंडा गांव के एक घर से रविवार को बरामद किया. इसके बाद चोरी के आरोप में पकड़े गये तीन नाबालिग को लेकर गांव में पंचायत बुलायी गयी. पंचायत में बरामद मोटर पंप की किसान रामसुंदर यादव व लखन यादव से पहचान की. इसके बाद पंचायत के आदेश पर दोनों किसानों को पंप सुपुर्द कर दिया गया. चोरी का सामान रखने वाले व्यक्ति व आरोपी तीनों नाबालिग भजनिया पंचायत के आशिक नगर करडंडा के बताये गये हैं. वहीं आरोपियों को नाबालिग होने व पहली गलती के कारण पंचायत में उठक-बैठक कराकर भविष्य में ऐसी घटना में शामिल नहीं होने की सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. चोरी कर मोटरपंप को गांव के ही एक घर में रखा गया था. उस घर से चार मोटर पंप जब्त किया गया था. पंचायत की जांच में बाकी दो पंप घर के मालिक का होने का पता चला. आरोपियों के अभिभावकों व इस मामले में शामिल नाबालिग को पंचायत की सहमति पर बांड लिखवाया गया. इस मामले में भजनिया पंचायत के एक वार्ड सदस्य के घर का आरोपी शामिल था. पंचायत में करडंडा, झरिवा व नदीपर गांव के कई लोग शामिल थे. पंचायत के दौरान मोहम्मदगंज पुलिस भी सूचना पर पहुंची थी. लेकिन गांव में पंचायत का अधिकार के तहत हो रही कार्रवाई के कारण इस मामले में कोई हस्तक्षेप करना उचित नहीं समझा. पंचायत में पूछताछ के दौरान सभी आरोपी पढ़ाई करने वाले बताये गये.

ढाबा संचालक पर फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार : सतबरवा.

रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित कंचन ढाबा के संचालक पर शनिवार की रात गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है. इनमें गढ़वा के जितेंद्र कुमार पांडेय, राहुल कुमार तथा सुरेंद्र विश्वकर्मा शामिल हैं. इनके पास से एक स्कॉर्पियो, दो राइफल, नौ राउंड जिंदा गोली, एक खोखा तथा चार मोबाइल जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें