मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के बीसफुटा पुल रोड स्थित बैंक कॉलोनी में रहनेवाले नकुल कुमार पटेल के घर में शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. चोर घर से पांच हजार नकद व तीन लाख का आभूषण चुरा ले गये. भुक्तभोगी नकुल पटेल ने बताया कि घर में कोई नहीं था. परिवार के सदस्य तीज व्रत करने पैतृक गांव नौडीहा बाजार गये थे. घर बंद पाकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि चोर घर के मुख्य द्वार पर लगे ग्रिल का ताला काटकर व दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे. अलमीरा से आभूषण व नकद गायब है. चोर सोने की चेन, कान बाली, अंगूठी, नथिया सहित चांदी के जेवर चुरा ले गये हैं. शनिवार की सुबह काम करने पहुंचे मजदूर ने ग्रिल का ताला टूटा देखा, तो घटना की जानकारी दी. सूचना पर जब बैंक कॉलोनी पहुंचा, तो घर में सामान बिखरा पड़ा था. वहीं अलमीरा का ताला टूटा हुआ था. भु्क्तभोगी ने रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
धमकी देने व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
नौडीहा बाजार. पुलिस ने धमकी व मारपीट मामले के आरोपी 31 वर्षीय अमरजीत यादव उर्फ अमरजीत कुमार मंडल उर्फ परमजीत यादव को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह बिहार के गया जिले के कादरपुर का रहने वाला है. मामला वर्ष 2018 का है. इस संबंध में धर्मेंद्र सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है