पड़वा के लक्ष्मी ज्वेलर्स में चोरी

थाना क्षेत्र के पड़वा स्थित बाजार परिसर स्थित फोरलेन एनएच 75 के किनारे लक्ष्मी ज्वेलर्स में अज्ञात अपराधियों ने शटर तोड़ कर नगदी 20 हजार सहित करीब चार लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 8:05 PM
an image

लगातार हो रही चोरी की घटना से व्यवसायियों में आक्रोश

इसी दुकान में जनवरी 24 में हुई थी चोरी की घटना

पड़वा. थाना क्षेत्र के पड़वा स्थित बाजार परिसर स्थित फोरलेन एनएच 75 के किनारे लक्ष्मी ज्वेलर्स में अज्ञात अपराधियों ने शटर तोड़ कर नगदी 20 हजार सहित करीब चार लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना गुरुवार के रात की बतायी जा रही है. दुकान मालिक सुबोध प्रसाद उर्फ विनोद सोनी ने बताया कि गुरुवार की रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था. शुक्रवार के सुबह में आसपास के लोगों ने फोन कर बताया कि शटर खुला हुआ है. सूचना मिलने के बाद दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि शटर खुला हुआ है और अंदर का शीशा टूटा है. उन्होंने बताया कि दुकान के गल्ले से 20 हजार नगदी व करीब चार लाख के जेवर व बर्तन की चोरी हुई है. भुक्तभोगी सुबोध प्रसाद ने तत्काल पड़वा को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने आसपास में सीसीटीवी को खंगाल रही है. चोरी की घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने शुक्रवार को प्रतिष्ठान बंद कर व्यवसायियों ने थाना में पहुंच कर विरोध जताया. पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरी की घटना का उदभेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का मांग की. थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने व्यावसायियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही घटना का उदभेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर मंजीत राम उर्फ गुड्डू, प्रमोद सोनी, मनोज विश्वकर्मा, रामाकांत मेहता, उदय सोनी, मनोज सोनी, शिवनारायण मेहता, अशोक मेहता, पिंटू साल बीतने से पहले ही चोरी की दूसरी घटना

मालूम हो कि लक्ष्मी ज्वेलर्स में इसी वर्ष आठ जनवरी 2024 को चोरों द्वारा शटर काट कर चोरी की थी. जांच के क्रम में ही पलामू एसपी मौके पर पहुंचे थे और आश्वासन दिया था की जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे और मामले का उदभेदन होगा. 10 माह बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई और ना मामला का उद्भेदन हुआ. इसी बाजार प्रांगण में वर्ष 2023 में शिंपी ज्वेलर्स दुकान में चोरी हुई था. जिसका आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ. इधर लगातार चोरों द्वारा शटर काट कर चोरी की घटना से व्यवसायी अक्रोशित हैं.

पुलिस गश्ती के बावजूद चोरों का हौसला बुलंद

पड़वा बाजार से थाना लगभग एक से दो किमी की पर है. रात्रि में पुलिस गश्ती दल भी सक्रिय रहता है. बावजूद चोरी की घटनाओं से चोरों के हौसला बुलंद है. एनएच के ठीक बगल में घटना को अंजाम देना बहुत ही सोचनीय बात है. इस रोड पर लगातार रात भर वाहनों का आना जाना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version