22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मैनेजर के घर से लाखों की चोरी

रजवाडीह गांव में चोरों ने बंद घर को बना निशाना

मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवाडीह गांव के वीरेंद्र पांडेय के बंद घर में चोरी की वारदात हुई. अपराधी घर के मेन दरवाजा के ग्रिल का ताला तोड़कर एक लाख नकद व लगभग 17 लाख के जेवरात चुरा ले गये है. इस संबंध में भुक्तभोगी वीरेंद्र पांडेय के भाई देवेंद्र पांडेय ने सदर थाना में आवेदन दिया है. वीरेंद्र पांडेय के पुत्र राजीव रंजन पांडेय छत्तीसगढ़ के कोरबा में एसबीआइ के मैनेजर हैं. उन्होंने बताया कि पिता बीरेंद्र पांडेय व मां रक्षाबंधन के मौके पर चाचा देवेंद्र पांडेय को घर की चाबी देकर कोरबा आये थे. घर पर कोई नहीं था. अपराधी अलमीरा से मां का सोने का मंगलसूत्र, तीन चेन, छह सोने का बाला, सोने का मांग टीका, अंगूठी सहित चांदी की थाली, गिलास, लोटा सहित कई सामान चुरा ले गये हैं. राजीव के अनुसार चोर एक लाख नकद, 12 लाख के सोने का गहना व पांच लाख का चांदी का सामान चुरा ले गये हैं. चाचा व चाची घर के समीप ही रहते हैं. वे सुबह-शाम घर का दरवाजा खोलकर दीप जलाने के बाद घर बंद कर वापस आ जाते थे. रविवार की सुबह चाचा ने सूचना दी कि घर के ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. जबकि अंदर कमरे में सभी सामान बिखरे पड़े हैं. अलमीरा का भी ताला टूटा हुआ है. उसमें रखे सारे सामान गायब हैं. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डॉग स्क्वॉयड की मदद से दो हिरासत में

जानकारी के अनुसार पुलिस ने खोजी कुत्ता की मदद से रजवाडीह हाई स्कूल के पास से एक व्यक्ति व उसके पुत्र को हिरासत में लिया है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें