मेदिनीनगर. शहर के बेलवाटिका चौक स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा से 10 लाख रुपये की चोरी हो गयी. जबकि 3.25 लाख रुपये बैंक परिसर में बिखरे पड़े मिले. सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. घटना रविवार की देर शाम की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार अपराधी बैंक शाखा कार्यालय पिछले भाग की खिड़की में लगे लोहे के रॉड को काट कर बैंक में घुसे थे. बैंक में लगे सायरन व सीसीटीवी कैमरे के तार को भी काट डाला. इसके बाद अलमीरा को तोड़ कर आयरन चेस्ट की चाबी निकाली. आयरन चेस्ट में रखे 13 लाख 25 हजार रुपये निकाल लिये. भागने के क्रम में 3.25 लाख रुपये बैक परिसर में ही गिर गया. सोमवार की सुबह बैंक के कर्मी व अधिकारी बैंक पहुंचे. प्रवेश करने पर देखा कि शाखा कार्यालय की खिड़की टूटी हुई थी और इसमें लगा लोहे का रॉड कटा हुआ है. वहीं पैसा भी बिखरा था. शाखा प्रबंधक सरोज कुमारी ने बताया कि 10 लाख की चोरी हुई है. इसके अलावा बैंक के अंदर तीन लाख 25 हजार रुपये पड़े थे. उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन से बैंक में छुट्टी में थी. बैंक व आयरन चेस्ट की चाबी बैंक के कैशियर मानकी के पास थी. बताया कि कैशियर ने आयरन चेस्ट की चाबी बैंक के अलमीरा में रख दिया था. अंदेशा जतायी जा रही है कि चोरों ने अलमीरा को तोड़ कर आयरन चेस्ट की चाबी निकाल कर रुपये की चोरी कर ली गयी. इसकी सूचना शहर थाना को दी गयी. कैशियर मानकी ने बताया कि छुट्टी होने के कारण कैशियर अपने साथ चाबी नहीं ले गये थे. उसे बैंक के ही अलमीरा में रख दिया था. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने डॉग स्क्वॉड को ले जाकर घटनास्थल की जांच की. वहीं बैंक के बाहर चाय बेचनेवाले एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बैंक मैनेजर ने बताया कि तार काटने के पहले सीसीटीवी में देखा गया है कि एक नाटा कद का व्यक्ति मुंह को पूरी तरह से ढंके हुए था. वह बैंक में प्रवेश कर गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है