25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव में सोमवार की रात दो घरों चोरी की घटना घटित हुई है.

फोटो 3 डालपीएच- 23 प्रतिनिधि, विश्रामपुर रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव में सोमवार की रात दो घरों चोरी की घटना घटित हुई है. तोलरा गांव निवासी रविरंजन तिवारी ने बताया कि घर में ही सोये हुए थे. रात्रि में चोरों ने घर का ताला तोड़कर सात लाख के सोने के जेवरात व एक लाख नकद चुरा लिया.अहले सुबह जब घर के लोग जगे, तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और सभी सामान बिखरा पड़ा है. दूसरी चोरी की घटना सेवानिवृत्त रेलकर्मी नागेंद्र चंद्रवंशी के घर की है.श्री चंद्रवंशी ने बताया कि उनका एक नया घर बेलचांपा में है, जिसका सोमवार को गृहप्रवेश था. रात में पूरे परिवार के साथ वहीं रुक गया,जबकि तोलरा वाले घर में ताला लगा हुआ था,जिसे तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. भुक्तभोगी परिवार मंजू देवी की मानें तो चोर सोने चांदी की जेवर और नकद सहित 32 लाख का सामान चुरा ले गए हैं. इस संबंध में दोनों पीड़ित परिवार ने रेहला थाना में मामला भी दर्ज कराया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि अभी छुट्टी पर बाहर आया हूं, लेकिन स्थल निरीक्षण में गये पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार दोनों घटनाओं को मिलकर ज्यादा से ज्यादा पांच लाख तक की चोरी हुई होगी.पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें