शादी करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

शहर थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर में शुक्रवार दोपहर एक बजे लड़का व लड़की पक्ष में जमकर मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:29 PM

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर में शुक्रवार दोपहर एक बजे लड़का व लड़की पक्ष में जमकर मारपीट हुई. शहर थाना पुलिस के पहुंचने के बाद मामला को शांत कराया गया. जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पतरा खुर्द के दीपक कुमार साव का एक लड़की से संबंध था. दीपक कुमार लड़की को पिछले दो साल से शादी करने को आश्वासन दे रहा था. लेकिन शादी करने को लेकर टालमटोल करने लगा. इसके बाद दोनों पक्षों में बात हुई थी कि डालटनगंज कचहरी परिसर में दोनों पक्ष के लोग बैठकर बात करेंगे. तभी शादी के बारे में निर्णय लिया जायेगा. लड़की पक्ष के लोग लड़की को लेकर भी पहुंच गये थे. लेकिन सभी लोगों के आने के बाद भी लड़का दीपक नहीं पहुंचा. इसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गयी और मारपीट पर उतारू हो गये. इस संबंध में लड़की के भाई ने बताया की एक माह पहले छतरपुर थाना में भी आवेदन दिया गया है. वहां जब भी लड़का को बुलाया जाता है. लेकिन अभी तक थाना नहीं पहुंचा. जिस कारण यह मामला नहीं सुलझ पा रहा है. लड़की पक्ष वाले का कहना है कि लड़के के परिवार वाले उसकी शादी कहीं और तय कर दिये हैं. जिस कारण लड़का पक्ष के द्वारा टालमटोल की जा रही है. दीपक लड़की के भाई का साला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version